प्रहरी संवाददाता/ बोकारो। बोकारो जिला के हद में कोनार नदी तट जारंगडीह स्थित वनासो मंदिर पुनरुदद्धार के बाद मंदिर के गर्भगृह में विधिपूर्वक माँ वनासो को पुर्नस्थापित किया गया।
जानकारी के अनुसार श्रीश्री 108 मां बनासो मंदिर न्यास समिति जारंगडीह के सौजन्य से 28 जून को प्रातः 8 बजे से संध्या 5:30 बजे तक मां बनासो मूर्ति का गर्भ गृह में विधिपूर्वक पुनर्स्थापना किया गया।
इस पुण्य कार्य की शुरुआत आचार्य रर्मेंद्र शास्त्री, लखन पांडेय, कपिलदेव पांडेय, चंद्रशेखर मुखर्जी, कोलेसर पांडेय, प्रकाश पांडेय, संजू पांडेय, दयाल पंडित, वीरेंद्र पंडित, राजू पंडित द्वारा वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ माँ बनासो को गर्भ गृह में पुर्नस्थापित किया गया। इस पुनीत कार्य में बनासो मंदिर समिति के अध्यक्ष भरत कुमार पासवान, सचिव रामवृक्ष, दयाल महतो का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर बनासो मंदिर परिसर में शास्त्री और पंडितो के द्वारा सर्वप्रथम देव देवी जय घोष शंखानाथ के बाद पुरातन स्थान, नूतन सिहासनासंद, शांति पाठ के साथ पूजन कार्य व् देवी जागरण कराया गया। मौके पर हवन एवं पूर्णाहुति, देवी पाठारंभ, महाआरती और पुष्पांजलि, देवी यात्रा में भोग वितरण किया गया।
इस कार्य की स्थापना पूर्व समाजसेवी मदन मोहन अग्रवाल तथा उनकी धर्मपत्नी रेणु अग्रवाल, परिवारजन सौरभ अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल द्वारा मां बनासो मूर्ति का गर्भ गृह पुनर्स्थापना का पूर्ण कार्य कराने में सराहनीय योगदान रहा।
153 total views, 2 views today