रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं यूवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा कला संस्कृति को सम्मान देना सराहनीय कदम है। उक्त बाते जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच सिंहपुर बोकारो के निदेशक लोक कलाकार बिनोद कुमार महतो रसलीन ने 16 मार्च को एक भेंट में कही।
ज्ञात हो कि, संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी और साहित्य कला अकादमी का गठन से संबंधित प्रस्ताव पर 16 मार्च को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दी गई। इसका गठन होने से कला जगत को काफी फायदा होगा।
कैबिनेट की बैठक में मंजूरी देने के लिए झारखंड सरकार के विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को राष्ट्रीय पुरस्कृत उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा सम्मान से सम्मानित, जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच सिंहपुर के निदेशक लोक कलाकार बिनोद कुमार महतो “रसलीन” ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार की सोंच सराहनीय है। उन्होंने इसके लिए झारखंड के तमाम कलाकारों को भी बधाई दी।
124 total views, 1 views today