मुश्ताक खान/ मुंबई। कोविड -19 के दौरान सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले समाजसेवकों को बृहन्मुंबई महानगर पालिका के बी वार्ड द्वारा स्थानीय विधायक के हाथों सम्मानित किया गया। बताया जाता है कि कोरोनाकाल में आम लोगों की सहायता करने वालों को विशेष रुप से प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस मौके पर इस्लामिक वोलेंटियर्स ट्रूप्स (आई वी टी) के सचिव अफजल दाऊदानी के अलावा अन्य कई गणमान्य समजसेवको को विधायक अमीन पटेल (Amin Patel) के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि Covid-19 के दौरान उत्कृष्ट भूमिका निभाने वालों में अव्वल नं आईवीटी का रहा।
373 total views, 1 views today