स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान मनाया
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर एक फरवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यहां आयोजित कार्यक्रम में कुष्ट रोग को जड़ से मिटाने को लेकर स्थानीय रहिवासियों के बीच प्रचार-प्रसार को तेज किए जाने का सबों ने संकल्प लिया। इस अवसर पर केंद्र के सीएचओ शीला कुमारी ने विभागीय निर्देशों के तहत यह संदेश दिया कि ‘कुष्ठ’ छुआछूत की बीमारी नहीं है।
यही जागरूकता आम रहिवासियों में हम सभी को फैलाना है। उन्होंने कहा कि एमडीटी कुष्ठ को जड़ से मिटा देती है। संकल्प में यह दूहराया गया कि चेचक व पोलियो की तरह कुष्ठ को भी देश से पूरी तरह मिटाना है।
रहिवासियों में इस तरह की भावना उत्पन्न की जानी चाहिए। मौके पर सीएचओ शीला कुमारी सहित उप मुखिया मो रियाज अहमद, सहिया उषा देवी, सुमित्रा देवी सहित कई ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
210 total views, 2 views today