प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। कैलाश सत्यार्थी चैरिटेबल ट्रस्ट चिल्ड्रन फाउंडेशन तथा सहयोगिनी संस्था बोकारो के सौजन्य से 19 जुलाई को पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त भारत बनाने पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, बाल यौन उत्पीड़न आदि पर चर्चा करते हुए बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ उपस्थित समूह ने लिया।
इस अवसर पर उपरोक्त संस्था की ओर से प्रतिनियुक्त फील्ड मोबिलाईजर अंजू कुमारी ने बताया कि पंचायत के मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर ने आयोजन में भरपूर सहयोग किया। उन्होंने बताया कि मुखिया के प्रयास से आनन फानन में अनेकों महिलाएं व पुरुष कार्यक्रम मे शामिल हुये।
पंचायत के मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर ने कहा कि यह पूरे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि बहुत से माता-पिता अपने औलाद को सही शिक्षा देने से वंचित कर उनका कम उम्र में ही विवाह कर उनकी जिंदगी को नर्क बना देते हैं। पूर्व मुखिया निशा देवी ने कहा कि इस कुप्रथा के खिलाफ पूरे देश मे आवाज उठना ही चाहिए।
मौके पर सहोदरी देवी, बीणा देवी, रेखा देवी, मीना देवी, धनेश्वरी देवी, सतेंद्र नारायण, कैलाश रविदास, रविंद्र सिंह, फुलिया देवी, कसवा देवी आदि अनेकों महिला-पुरुष रहिवासी उपस्थित थे, जिन्होंने इसके लिए सामूहिक रूप से शपथ लिया।
240 total views, 1 views today