गायत्री परिवार द्वारा लिया गया 2500 वृक्षारोपण का संकल्प

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ‍गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के द्वारा बीते 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

जिसमें कुल 2500 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया। उक्त जानकारी 23 जुलाई को अखिल विश्व गायत्री परिवार कथारा, गोमियां के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव ने दी।

यादव ने कहा कि 22 जुलाई की संध्या गोमियां प्रखंड के हद में सियारी गाँव निवासी रामकुंवर मांझी, प्रदीप कुमार सोरेन, अर्जुन यादव तथा डुमरी विहार गाँव के राम कुमार सोरेन एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा कुल 1200 आम, कटहल, शीशम, सगवान, अमरुद, शरीफा, बेल, आँवला, जामुन, पपीता आदि फलदार वृक्ष लगाया गया।

इस अवसर पर प्रखंड संयोजक यादव व विवेक़ कुमार ने वृक्षारोपण में सहयोग किया तथा 23 जुलाई को बेरमो प्रखंड के हद में जरिडीह बाजार निवासी रघुनंदन वर्णवाल, नंदू विश्वकर्मा के द्वारा 200 फलदार वृक्ष गायत्री ज्ञान मंदिर से तथा गायत्री जन चेतना केंद्र जरिडीह बाजार में रोपण किया गया।

प्रखंड संयोजक यादव के अनुसार ये जितने भी फलदार पेड़ लगाया गया, वे सभी पेड़ बोकारो थर्मल के एन पी सिन्हा के द्वारा गायत्री ज्ञान मंदिर को दान दिया गया है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के पुष्पा सिंह, रीना सिन्हा, पुष्पा वर्णवाल, शारदा देवी, हनुमान दयाल सिंह, राम विलास चौहान, ओमप्रकाश गुप्ता तथा जय प्रकाश विश्वकर्मा का योगदान रहा। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रक्तदान शिविर का आयोजन आगामी 26 जुलाई को गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में आयोजित किया गया है।

जिसके मुख्य अतिथि गोमियां विधायक तथा अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) अनंत कुमार होंगे। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान अवश्य करें।

 417 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *