विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में हजारी पंचायत के वैध टोला में रहिवासियों द्वारा ध्वजारोहण के साथ सात दिवसीय यज्ञ का संकल्प लिया गया। उक्त यज्ञ वनांचल पीठाधीश्वर स्वामी दीनदयाल सरस्वती महाराज की देखरेख में संपन्न होगा।
गोमियां प्रखंड के हद में हजारी पंचायत के वैध टोला मनसा मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीश्री 1008 रूद्र चंडी महा यज्ञ हेतु ध्वजारोहण यात्रा का आयोजन 17 मई को किया गया। यज्ञ अनुष्ठान के कर्मकांडी आचार्य नरेश उपाध्याय जी महाराज द्वारा भक्तों व श्रद्धालुओं को यज्ञ ध्वज देकर क्षेत्र भ्रमण कराया गया।
ध्वज यात्रा में शामिल महिला व पुरुष बच्चे, बच्चियों, श्रद्धालु गणों ने ध्वज लेकर सभी देवस्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान हजारी पटवा बस्ती, नायक टोला, धोबी टोला, प्रजापति टोला सहित हजारी मोड़ काली मन्दिर होते हुए अंत में मन्दिर प्रांगण वापस लौटने पर ध्वज को यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में हजारी मोड़, हजारी बस्ती व आस पास के गांव के सैकड़ों महिला एवं पुरुष नगर भ्रमण व ध्वजारोहण में शामिल हुए। यज्ञ आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त यज्ञ जगतगुरू वनांचल पीठाधीश्वर स्वामी दीनदयाल सरस्वती जी महाराज काशी के देखरेख में आगामी 6 जून को कलश यात्रा से प्रारंभ होकर 12 जून तक चलेगा।
इस अवसर पर स्थानीय मुखिया तारामणि भोक्ता, समाजसेवी कुलदीप प्रजापति, बुधेश्वर प्रजापति, हरि प्रजापति, मनोज कुमार, काशीनाथ प्रजापति, शिबू प्रजापति, नंदकिशोर प्रजापति, देवानंद प्रजापति सहित अनेकों श्रद्धालु गण उपस्थित थे।
261 total views, 1 views today