राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने की झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। वर्ष 1981 की चर्चित समस्तीपुर जेल गोलीकांड में शहीद कॉमरेड कालीचरण राय के शहादत दिवस पर 14 जनवरी को समस्तीपुर जिला मुख्यालय चकनूर स्थित कालीचरण राय-सुखदेव राय- राजेंद्र साह स्मारक स्थल पर भाकपा माले ने संयुक्त शहादत दिवस मनाया।
मौके पर शहीद स्मारक पर भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह द्वारा झंडोत्तोलन के पश्चात तमाम शहीदों को 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया। उपस्थित कॉमरेड साथियों ने शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे, जब तक सुरज-चांद रहेगा कॉमरेड कालीचरण राय, कॉ सुखदेव राय एवं कॉ राजेंद्र साह का नाम रहेगा के गगनभेदी नारों के बीच शहीद स्मारक पर बारी-बारी से माल्यार्पण किया। तत्पश्चात शहीदों की याद में जयंत कुमार की अध्यक्षता में संकल्प सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि तत्कालीन सामंती वर्चस्व के खिलाफ गरीब-गुरबों के हक-हुकूक, मान-सम्मान को लेकर लड़ रहे कॉ कालीचरण वगैरह को वर्चस्ववादियों ने जेल में डलवा दिया था। वहां अन्य कैदियों समेत उनलोगों पर अत्याचार किया जा रहा था। जेल में खाने, सोने, शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई आदि की कुव्यवस्था थीं। कॉ कालीचरण के नेतृत्व में आंदोलन शुरू किया गया, जो देखते ही देखते दवानाल का रूप ले लिया। जेल प्रशासन से आंदोलन संभल नहीं रहा था।
जेल के बाहर भी आंदोलन शुरू हो गया और जेल प्रशासन द्वारा आंदोलनकारियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में कॉ राय समेत कई अन्य आंदोलनकारियों की मौत हो गई। आंदोलन पूरे राज्य में फ़ैल गया। तत्कालीन सरकार को तमाम अधिकारियों को ट्रांसफर समेत अन्य कार्रवाई कर आंदोलन को समाप्त कराना पड़ा था।
मौके पर भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉ बंदना सिंह ने समस्तीपुर जिला प्रशासन से 1981 जेल गोलीकांड की घटना पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। मौके पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य कॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कॉ जीबछ पासवान, कॉ ललन कुमार, कॉ अनील चौधरी, कॉ उपेंद्र राय समेत आइसा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिती कुमारी, कुंदन राय, महेश पासवान, साधुशरण साह, महताब आलम, शंभू दास, बैजनाथ सहनी, रामेश्वर सहनी, राजकुमार पासवान, सुरेंद्र राम, मुंडेश्वर राय, महेश्वर राय, रामनरेश पासवान आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर माले प्रखंड सचिव कॉ अनील चौधरी ने आगामी 9 मार्च को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में भाकपा-माले के महाजुटान रैली में बड़ी भागीदारी दिलाकर रैली को सफल बनाने की अपील उपस्थित जनों से की।
21 total views, 1 views today