रंजन वर्मा/कसमार(बोकारो)। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर 22 अप्रैल को बोकारो के पर्यावरण-मित्र वाटिका में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा पृथ्वी बचाओ संकल्प सभा का आयोजन किया गया।
आयोजित पृथ्वी बचाओ संकल्प सभा में संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने संबोधित करते हुए कहा कि वनों की अंधाधुंध कटाई, पहाड़ों की हो रही लगातार तुड़ाई, नदियों का अतिक्रमण एवं प्रदूषित करना प्रकृति के साथ बलात्कार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कारण पर्यावरण न सिर्फ असंतुलित हो रहा है, बल्कि पृथ्वी पर भी बढ़ते अनेक संकटों का यह कारण हो गया है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय संकट पृथ्वी पर असमय बदलते मौसम और ग्लोबल वार्मिंग का कारण बन रहा है। अगर हमें पृथ्वी को सुरक्षित रखना है तो पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा। जिसके लिए प्रकृति की सुरक्षा अत्यंत जरूरी है। तभी हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा।
ज्ञात हो कि, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के पर्यावरण संरक्षकों ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक के पास स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में प्रकृति को बचाकर पृथ्वी को सुरक्षित रखने हेतु संकल्प लिया तथा उपस्थित सबों को भी संकल्प दिलाया। संकल्प सभा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष रघुवर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, रघुवर प्रसाद, मृणाल चौबे, लक्ष्मण शर्मा, बबलू पांडेय, वीरेंद्र चौबे, ललित कुमार, मनीष झा, मिथिलेश शर्मा, अभय कुमार गोलू, विनोद साह, मुहम्मद अनवर, सफीरुल हक सहित कई पर्यावरण रक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
65 total views, 1 views today