एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जनसंस्कृति मंच के 16वें राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए समस्तीपुर से मिथिलांचल के डेलीगेट्स 6 अक्टूबर को प्रस्थान किया। राष्ट्रीय सम्मेलन का केंद्रीय विषय “फ़ासीवाद के खिलाफ प्रतिरोध, और लोकतंत्र की संस्कृति के लिए” पर विमर्श के लिए उक्त सम्मेलन में पूरे भारत से बुद्धिजीवी पहुँच रहे हैं।
मिथिलांचल से राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बतौर डेलीगेट्स जसम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुरेंद्र सुमन, राज्य उपाध्यक्ष कल्याण भारती, दरभंगा जिलाध्यक्ष डॉ रामबाबू आर्य, रामनारायण पासवान, आदि।
समस्तीपुर की जिला सचिव डॉ. स्नेहलता कुमारी के साथ ही राजू कुमार रंजन, समीर, मंजू कुमार सोरेन, रूपक, अमलेंदु कुमार, रंजन कुमार, अरविंद आनंद, अशोक पासवान, जयप्रकाश भगत आदि बरौनी-गोंदिया ट्रेन से रायपुर के लिए रवाना हुए।
उक्त आशय की जानकारी 6 अक्टूबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।
246 total views, 1 views today