बंदरों से निजात पाने के लिए वन विभाग से लगा रहे गुहार
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी जीएम कॉलोनी मे पहुंचे बंदरों के झुंड से स्थानीय रहिवासी इनदिनों खासे परेशान हैं।
रहिवासियों के अनुसार बिगत दो-तीन महीना से बंदरों का झुंड यहां पहुंच गया है। झुंड में शामिल बंदर इधर-उधर भटकने के दौरान प्रतिदिन रहिवासियों तथा राहगीरों को काटकर घायल कर रहे हैं।
विदित हो कि यहां एक स्कूल भी संचालित है। जहां प्रतिदिन बच्चों का आना-जाना लगा रहता है।
बंदरों को देख बच्चे उनकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं। इस दौरान बंदर उन्हें काट कर घायल कर दे रहे हैं। इससे आसपास के रहिवासी परेशान हो गए हैं। रहिवासियों की मानें तो विगत कई महीने से यह इलाका बंदरों के आतंक से पीड़ित है।
आए दिन बंदरों के हमले से कोई न कोई चोटिल हो रहा है। बच्चो ने कहा कि बंदर बहुत हैं। उन्हें खेलने भी नहीं देते, इसलिए मम्मी पापा घर से बाहर नहीं जाने देते हैं। हमलोग खेल भी नहीं पाते है। स्थानीय रहिवासियों ने वन विभाग बोकारो के अधिकारियों से इन बंदरों को यहां से भागने की मांग की है।
121 total views, 2 views today