रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार के जंगली इलाकों में शाम होते ही गांव में हाथियों का आतंक पुन चालू हो गया है। जंगली इलाकों के रहिवासी हाथियों के उत्पात से परेशान है।
जानकारी के अनुसार बीते 22 फरवरी की रात्रि 8 बजे हाथी द्वारा कसमार प्रखंड के हद में पाड़ी रहिवासी किसान हरी देव के घर के पीछे चारदिवारी को तोड़ कर खेत में लगी फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। बताया जाता है कि जिस जगह जैसे ही हाथी जा रहा था, वैसे ही गांव वाले हाथी भगाने के लिए मशाल जला कर हाथी को भगाया गया।
बीते तीन दिनों से यहां का कई गाँव में हाथी का आतंक व्याप्त है। विभाग द्वारा हाथी भगाओ दल को भी क्षेत्रों में सक्रिय कर दिया गया है, ताकि हाथी के आने कि सुचना मिलते ही हाथी भगाओ दल समय पर पहुँच जा रही है, जिसके चलते गांव के रहिवासी भी हाथी भगाओ दल के साथ मिलकर हाथी को भगाने का काम कर रहे है।
84 total views, 1 views today