ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार राँची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना के मार्गदर्शन में 2 मई को प्रशासन के सहयोग से मध्यस्थता पर आधारित विशेष अभियान मन का मिलन पखवारा कार्यक्रम के अर्न्तगत अनुमंडल के विभिन्न पंचायतो में कार्यक्रम किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पारा लीगल वोलेनटियर्स द्वारा बैनर एवं पम्पलेट के द्वारा रहिवासियों को जागरूक किया गया। वहीं विशेष अभियान मन का मिलन पखवारा कार्यक्रम के तहत अनुमंडल स्तर पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में विभिन्न न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए दोनों पक्षकारों के बीच समझौता कराकर मिलन का पखवारा कार्यक्रम में समाप्त कराया जाएगा।
जिसे लेकर दोनों पक्षकारों को न्यायालय में उपस्थित होकर अपने-अपने मामलों का निष्पादन कराने के लिए उपस्थित होकर मध्यस्थ अधिवक्ता के साथ समझौता कराने के बाद समाप्त कराया जाएगा। उक्त जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव दीपक कुमार साहू ने दी।
134 total views, 1 views today