ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में टूरिस्ट कंप्लेक्स तेनुघाट में स्मार्ट हेल्थ क्रिएशन की ओर से वित्तीय साक्षरता के प्रति रहिवासियों को जागरूक किया गया। इसे जन-जन तक पहुंचाने तथा इससे संबंधित सेवा प्रदान करने वाली सेवा प्रदाता कंपनी है।
इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य रहिवासियो को वित्तीय रूप से साक्षर करना है। कंपनी के डायरेक्टर विजय कुमार द्वारा इसे विस्तार पूर्वक बताया गया।
हमारे देश में अक्सर यह देखा गया है कि रहिवासी एकेडमिक एजुकेशन को तो बहुत महत्व देते हैं। इसे एकेडमिक एजुकेशन के दम पर हम एक अच्छे काम और अच्छी वेतन तो ले लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद सारी जिंदगी पैसों के लिए काम करना पड़ता है।
अपनी छोटी-छोटी जरूरतों की जरूरतों के लिए हमें कर्ज लेने की जरूरत पड़ती है। पूरी वेतन का अधिकतम हिस्सा कर्ज को चुकाने में चली जाती है। इन सब की एक वजह है कि हममें वित्तीय साक्षरता की कमी है। एक इंसान चाहे तो बगैर कर्ज लिए अपनी जरूरतों की सारी शौक और जरूरतें पूरा कर सकता है।
यह सारी बातें समाज के इर्द-गिर्द घूमती है। इन बातों से किसी ने परिचित नहीं कराया। यही काम स्मार्ट वेल्थ क्रिएशन कर रहा है। मौके पर विश्वनाथ, बीएन केसरी, धर्मेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार मिश्रा (मंटू मिश्रा) आदि मौजूद थे।
116 total views, 1 views today