प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। युवा व्यवसाई संघ फुसरो के निवर्तमान सचिव अरविंद वर्मा और व्यवसायी अरशद हुसैन उर्फ सोनू ने बेरमो के नव पदस्थापित थाना प्रभारी अशोक कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने नये थाना प्रभारी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उपरोक्त रहिवासियों ने कहा कि थाना प्रभारी थाना क्षेत्र के तमाम रहिवासियों के हित में कार्य करेंगे और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। इसी अपेक्षा के साथ मुलाकात की गई।
मौके पर थाना प्रभारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमन पसंद रहिवासियों की सेवा हेतु वे हमेशा तत्पर है।
उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के रहिवासी अफवाह पर ध्यान ना दें। थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सहायता करे। किसी प्रकार की समस्या होने पर सबसे पहले थाना को सूचित करें। सभी समस्याओं का निश्चित समाधान होगा।
152 total views, 1 views today