विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र (Additional Health substation) में चिकित्सक की कमी के कारण पिछले चार साल से रहिवासी परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं। स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो ने इस बावत कहा कि जल्द उपस्वास्थ्य केंद्रो में डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति होगी।
जानकारी के अनुसार महुआटांड़ रहिवासियों को छोटी बीमारी हो या बड़ी उन्हें रामगढ़ या हजारीबाग अपने इलाज के लिए जाना पड़ता है। बहुत से ऐसे भी गरीब हैं, जो बाहर अपना इलाज नहीं करा सकते और इलाज के अभाव में इस दुनिया को अलविदा कह देते हैं। रहिवासी चार साल से चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति होने का आस लगाए बैठे हैं ताकि उन्हें कहीं बाहर न भटकना पड़े।
ग्रामीणों के अनुसार अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र भी एएनएम के भरोसे चल रहा है। एएनएम मैरी तिग्गा के अनुसार यहां मरीजों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। चिकित्सक ना होने के कारण बहुत सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। वे बहुत हद तक हॉस्पिटल संभालने का काम करती है। इस संबंध में गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि वह वे इस मामले को लेकर दो बार झारखंड विधानसभा में आवाज उठा चुके हैं। बहुत जल्द ही महुआटाड़ अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की नियुक्ति होगी।
550 total views, 1 views today