प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) में नींबू की बढ़ती कीमतों ने अचानक महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ना सिर्फ झारखंड में बल्कि पूरे देश में नींबू की कीमत में अचानक उछाल आई है।
इतना ही नहीं देशभर में मार्च और अप्रैल के महीने में नींबू की सप्लाई करने वाले आंध्रप्रदेश में भी हर साल की तुलना में इस बार नींबू महंगी हो गई है।
ज्ञात हो कि, गर्मी में लोग अमूमन नींबू पानी का सेवन करते हैं, लेकिन नींबू की बढ़ती कीमत ने भी लोगों को काफी परेशान कर रखा है। खासकर गुवा, बड़ाजामदा एवं किरीबुरू के बाजारों में 20 रुपये में 3 पीस से लेकर 10 प्रति पीस तक नींबू बिक रहे हैं। रहिवासी मजबूरी में नींबू खरीदने को विवश हैं।
217 total views, 1 views today