सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में किरीबुरु-मेघाहातुबुरु एवं गुवा समेत सारंडा जंगल क्षेत्र के गांवों में पिछले तीन दिनों से जारी भारी वर्षा व घने कोहरे ने रहिवासियों को परेशान कर दिया है।
जानकारी के अनुसार लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से किरीबुरू क्षेत्र घने कोहरे व भारी वर्षा के कारण दिन में भी रात जैसा नजारा दिखने लगा है, जिससे तमाम वाहनें दुर्घटना से बचने के लिये अपनी हेड लाईट जलाकर चलने को मजबूर है।
खराब मौसम की वजह से मौसमी बीमारियों का प्रकोप जहां बढ़ा हुआ है, वहीं सड़कों पर पूरी तरह से विरानी छाई हुई है। छोटे-बडे़ दुकानदारों के कारोबार पर बारिश का व्यापक असर देखा जा रहा है। यहां तक कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी कम देखी जा रही है।
बताया जाता है कि गुवा में लगातार तीन दिनों से पहाड़ो के उपर पूर्ण रूपेण वर्षा की बूंदो से घिरा बादल दिख रहा है।
स्थिति यह बनी हुई है कि नियमित सुबह शाम वर्षा हो रही है। बूंदा बूंदी वर्षा ने सड़को को कीचड़नुमा स्थिति मे बदल दिया है। बरहाल सुहावना मौसम में रहिवासी गर्मी के मौसम में ठण्ड का आनन्द ले रहे है।
284 total views, 1 views today