एस. पी. सक्सेना/गिरिडीह (झारखंड)। गर्मी में पानी की दिक्कत होना आम बात है, लेकिन सर्द मौसम में यदि पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़े तो कहीं ना कहीं परेशानी गंभीर है।
कुछ ऐसी ही समस्या का सामना गिरिडीह जिला के हद में जोगीटांड़ और पापरवाटांड़ के रहिवासियों को इनदिनों करना पड़ रहा है। इन दोनों स्थानों पर सुबह उठते ही स्थानीय रहिवासी पानी की तलाश में निकल जाते हैं। कंपकंपाती ठंड में भी महिलाएं पानी के लिए रजाई का त्याग कर रहे हैं। यही स्थिति बरकरार रही तो यहां के रहिवासी पानी के लिए आंदोलन को बाध्य होंगे।
जानकारी के अनुसार जोगीटांड़ और पापरवाटांड़ के रहिवासी सुबह से ही पानी के लिए घर से निकल पड़ते है। लगभग दो महीनो से हजारों की संख्या में यहां के रहिवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन इसकी सुध लेने वाले नहीं है। सरकार इस इलाके में जल नल योजना देने का नाम नहीं ले रहा है।
सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा रही है। सिर्फ ग्रामीण इलाके में अपना -अपना कुआं रहने के बावजूद जल नल योजना, रहिवासी सिर्फ जल नल योजना को सिंचाई के काम में ला रहे है। कुल तीन दर्जन से अधिक गांव सीसीएल क्षेत्र में बसे है कमोंवेश यही हाल पूरे गांव का है।
61 total views, 4 views today