एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र की बंद हो चुकी ढ़ोरी खदान राजा गेट के समीप छाई भराई ट्रांसपोर्टिंग कार्य स्थानीय रहिवासियों ने 19 जून को ठप्प कराया।
इस अवसर पर इंटक से संबंद्ध असंगठित नेता संतोष सिंह ने कहा कि छाई भराई से बंद खदान से ढ़ोरी स्टाफ क्वार्टर, फुसरो रेलवे गेट कॉलोनी, सिंह नगर, ढाको व न्यू ढाको बस्ती सहित अन्य जगहो मे पानी सप्लाई प्रभावित होगा। साथ हीं इससे यहां का पानी प्रदूषित हो जायेगा। इसलिए यहां छाई भराई ना की जाए।
उन्होंने कहा कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह के आने बाद सीसीएल प्रबंधन से वार्ता की जाएगी। ढोरी की बंद खदान में भरे पानी का सही उपयोग करने से आसपास के हजारो-हजार रहिवासियों को लाभ मिलता है।
दूसरी ओर बंद की सूचना पाकर एएडीओसीएम परियोजना के पीई ईएंडएम रणवीर रंजन ने पहुंचकर उपस्थित रहिवासियों को बताया कि कोयला और ओबी मे आग लग गई है। जिसे बुझाने के लिए छाई भराई करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इससे पानी सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके बाद भी बंद कराने समर्थकों पर कोई असर नही पड़ा।
इस दौरान कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, राकोमयू एडीसीएम शाखा अध्यक्ष जयराम सिंह व सचिव गणेश मल्लाह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मानिक दिगार, बीएमएस नेता संत सिंह, भाजपा नेता महेंद्र सिंह, विनय दूबे, महफूज आलम, ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि मुकेश पांडेय सहित काफी संख्या में रहिवासी मौजूद थे।
150 total views, 2 views today