प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली नहर चौक के समीप 5 दिसंबर को रास्ते में गिरा पड़ा एक शराबी को ग्रामीण रहिवासियों ने नहर में गिरने से बचाया। ग्रामीणों ने उसे किसी तरह उठाया और उसे होश में लाया तथा परिजनों को सौंपा दिया।
स्थानीय ग्रामीण रहिवासियों के अनुसार हुआ यूं कि एक शराबी नशे में धुत अंगवाली नहर चौक के निकट नहर पुलिया पर साइकिल सहित अचानक गिर गया। निकट के एक झटका दुकानदार एवं कई ग्रामीणों ने उसे देखा, जिन्होंने बड़ी मशक्कत से उसे होश में लाया।
उसे खाना खिलाया और सूचना देकर उसके परिजनों को वार्ड सदस्य दुलीचंद मांझी की उपस्थिति में जिम्मा दिया। उक्त शहदब्ज व्यक्ति आदिवासी मुहल्ले का है, जो दैनिक मजदूरी करता है। आज प्रातः से बिना कुछ खाए वह काफी शराब पी रखा था। इस तरह ग्रामीण रहिवासियों के सहयोग से उसे नहर में गिरने से बचाया गया।
299 total views, 1 views today