विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। ललपनियाँ स्थित टीटीपीएस परियोजना के विस्तारीकरण को लेकर रहवासियों का महाजुटान किया गया।
तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के बैनर तले बोकारो जिला के हद में ललपनियां स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के विस्तारीकरण की मांग को लेकर 4 मार्च को रहिवासियों का महाजुटान हुआ। इस महाजुटान में आसपास के पांच गांव के हजारों रहिवासियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।
इस संबंध में यूनियन के महामंत्री बबुली सोरेन ने बताया कि टीटीपीएस परियोजना का द्वितीय चरण का विस्तारीकरण हो जाने से आसपास के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। द्वितीय चरण का विस्तारीकरण करने के लिए परियोजना को किसी प्रकार की भूमि का अधिग्रहण करने की आवश्यकता नहीं है।
परियोजना के पास पहले से ही काफी भूमि है। उन्होंने कहा कि टीटीपीएस के पास परियोजना का द्वितीय चरण का विस्तारीकरण 1320 मेगावाट की सारी आधारभूत संरचना पूर्व से ही बनी हुई है। इसके लिए उपयुक्त वातावरण भी उपलब्ध है। निकटतम स्थलों में कोयले की प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होना एवं कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे मार्ग भी है।
परियोजना का अपना कोल ब्लॉक भी आबंटित हैं। प्रस्तावित परियोजना का विस्तारीकरण हो जाने से विस्थापित एवं उनके बच्चों का रोजगार तथा क्षेत्र में भविष्य सुरक्षित बना रहेगा।
वहीं ललपनिया के पास ही पिंडरा आदि क्षेत्रों में डीवीसी के द्वारा प्रस्तावित 1500 मेगावाट का हाईडल प्लांट लगाने पर ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने की बात पर उन्होंने कहा कि पिंडरा के आसपास पहाड़ पर आदिवासियों का धरोहर है।
यहां हमारा पवित्र धर्मस्थल है और प्लांट के लगने से धर्मस्थल की पवित्रता भंग हो जाएगी, जो हम कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसी कारण हम सब ग्रामीण डीवीसी के द्वारा प्रस्तावित 1500 मेगावाट प्लांट लगाने का विरोध कर रहे हैं।
195 total views, 2 views today