प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। लोधी पंचायत के चिड़वा नदी पर बन रहे पुल निर्माण का रहीवासियों ने विरोध किया है। संवेदक के अनुसार जो भी कमी है उसे पूरी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के लोधी पंचायत में स्थित चिडवा नदी पर बना रहे पुल निर्माण कार्य का रहिवासीयों ने 26 नवंबर को विरोध किया। उक्त पुल र्निर्माण के संबंध में बताया गया कि सही तरीके से पुल का निर्माण संवेदक द्वारा नहीं कराया जा रहा है। पुल के बीच में पडने वाली पीलर की गहराई भी उचित तरीके से नहीं की गई है। जैसे तैसे निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
वहीं इस संबंध में संबंधित पंचायत के पंचायत समिति सदस्य यशवंत कुमार ने कहा कि बरसात के दिनों में स्थानीय रहिवासी तीन महीने के लिए अपने घर में बंधक बन जाते हैं। नदी को पार नहीं कर पाते है। कहा कि आजादी के बाद जब यह पुल का निर्माण हो रहा है तब वह भी ठीक ढंग से नहीं हो रहा है। कहा कि संवेदक से संपर्क करने पर उचित जवाब नहीं देते हैं। इस संबंध में संवेदक से दूरभाष पर बात करने पर कहा कि जो भी कमी है, उसे तुरंत दूर करने का काम किया जाएगा।
16 total views, 16 views today