आगामी 10 जनवरी को माले के बैनर तले भूमिहीन करेंगे सीओ का घेराव
बिना वैकल्पिक व्यवस्था के भूमिहीनों को उजाड़ना बंद करे अंचल प्रशासन-बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद के रहीमाबाद बहादुरनगर धर्मकांटा से पूरब मुर्गियाचक के ईमली चौक तक करीब 3 सौ घरों को हटाने का नोटीस दिये जाने के खिलाफ स्थानीय रहिवासियों ने सीओ के खिलाफ मुर्गियाचक में 30 दिसंबर को जमकर प्रदर्शन किया। रहिवासियों ने प्रदर्शन करते हुए नोटीस वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन की अध्यक्षता मो. शकील ने किया। सभा का संचालन खेग्रामस नेता प्रभात रंजन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि महिला संगठन ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मो. कैयूम, मो. रफीक, शिवबालक पासवान, मो. दुलारे, रजनी देवी, नीलम देवी, सिया देवी समेत सैकड़ों महिला- पुरुष उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए महिला नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि अंचल प्रशासन भाजपा के ईशारे पर पुस्तैनी बसे दलित- गरीब- अक्लियत- भूमिहीन को उजाड़ने की कोशिश पर रोक लगाये।
उन्होंने कहा कि दबंगों एवं रसुखदारो के कब्जे से सरकारी जमीन को वापस लें, साथ ही प्रखंड एवं नगर के अंदर तमाम सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीन को पर्चा, पर्चाधारी को कब्जा एवं भूमि से बंचित परिवार को वासभूमि एवं आवास देने की मांग की।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने घोषणा की कि आगामी 10 जनवरी को नगर एवं प्रखंड के तमाम भूमिहीन अंचल कार्यालय का घेराव करेंगे।
141 total views, 6 views today