विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग वन बी स्थित पंचायत सचिवालय में 8 दिसंबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तीन पंचायत के रहिवासी शामिल हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वांग दक्षिणी, स्वांग उत्तरी एवं हजारी पंचायत के रहिवासियों के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए।
वहीं कार्यक्रम में बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप महतो सहित प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लुदू मांझी, स्वांग दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना सिंह, स्वांग उत्तरी पंचायत के मुखिया बिनोद विश्वकर्मा एवं हजारी मुखिया तारामणि देवी, पंसस धनेश्वरी देवी, सैफ अली, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, आजसू नेता राजेश विश्वकर्मा, कांग्रेस के रामकिशुन रविदास सहित कई पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक व पूर्व विधायक ने उपस्थित लाभुकों के बीच राशन कार्ड, पेंशन पत्र एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच चेक का वितरण किया। मौके पर विधायक ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार योजना का आयोजन किया जा रहा है, जिसका लाभ सभी रहिवासियों को लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में अधिकतर रहिवासी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए जनता दरबार की सूचना सभी रहिवासीयों को मिलना चाहिए। कहा कि शिविर में रहिवासीयों द्वारा दिए गए आवेदन का निष्पादन भी होना चाहिए। साथ हीं जरूरतमंदो को योजनाओं का लाभ भी मिलना चाहिए।
पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि रहिवासियों की सुविधा के लिए झारखंड सरकार कृत संकल्प है। इसी के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का प्रत्येक पंचायत में आयोजन किया जा रहा है। जिसका लाभ रहिवासी उठा रहे है।
मौके पर सीआई लाल मोहनदास, डॉ जितेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, संदीप स्वर्णकार, पशुपालन पदाधिकारी सुरेश कुमार, पवन कुमार, विनय गुरु, शिव शंकर रविदास आदि मौजूद थे।
336 total views, 2 views today