एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के उप नगर चास स्थित प्रभात कॉलोनी एवं तारानगर के बीच बहने वाली श्रिंगार जोरिया की सफाई के लिए अस्सी से ज्यादा मुहल्लावासियों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन अपर नगर आयुक्त, नगर निगम चास कार्यालय को बीते 10 जून को दिया गया। बावजूद इसके इस ओर निगम द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी है।
ज्ञात है कि अत्यधिक वर्षा होने पर जोरिया के दोनों किनारे पचास मीटर से भी दूर तक के घरों में पांच – पांच फीट तक पानी भर जाता है। यह घटना वर्ष 2009 से 2023 तक दो बार घटित हो चुका है।
उक्त जानकारी देते हुए 14 जून को समाजसेवी आर. पी. वर्मा ने कहा कि पिछली बार उक्त जोरिया का पानी चास के के. एम. मेमोरियल अस्पताल के पास सड़क के ऊपर से बहने लगा था, जिससे आवागमन बाधित हो गया था। उन्होंने बताया कि नाली जाम से अस्पताल के अंदर बर्न वार्ड में भी जान माल की क्षति हुई थी। तब कई जानवर भी पानी में बह कर मर गये थे।
समाजसेवी वर्मा के अनुसार आज के दिन उक्त जोरिया कचड़ा जमाव, घास तथा पेड़ – पौधों के उग आने के कारण पूर्णतः जाम हो गया है। मौसम विभाग द्वारा इस वर्ष सौ प्रतिशत से भी ज्यादा वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी कर दिया है, जिससे मुहल्लावासियों को जोरिया में पानी के ऊफान का डर अभी से सताने लगा है।
प्रभात कॉलोनी रहिवासी समाजसेवी आर पी वर्मा ने बीते 12 जून को नगर निगम चास के सहायक नगर आयुक्त मुक्ति कीड़ो से मिल कर सारी बातें बताई एवं बरसात शुरू होने से पहले जोरिया की सफाई कराने का अनुरोध किया है।
118 total views, 1 views today