विधायक से मिलकर वार्ड पार्षद ने समस्या से कराया अवगत
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district)) के हद में फुसरो नगर परिषद वार्ड नंबर 9 के पार्षद सरयू चौहान ने 8 जून को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह से मिलकर कारीपानी बस्ती में पेयजल की समस्या को लेकर विस्तार से बातचीत की। उन्होंने विधायक को बताया कि पानी के लिए पानी पानी हो रहे है कारीपानी बस्ती के लोग।
वार्ड पार्षद चौहान ने इस अवसर पर विधायक सिंह (MLA Singh) से आग्रह किया कि कारीपानी बस्ती में पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था का प्रयास किया जाए।
चौहान ने विधायक को बताया कि नगर परिषद गठन के इतने बरसों बीत जाने के बाद भी कारीपानी बस्ती में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी है। विधायक कुमार जय मंगल ने उन्हें आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। जिससे कारी पानीबस्ती के रहिवासी लाभान्वित हो सके।
237 total views, 1 views today