पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा प्रखंड के गुवाली पंचायत क्षेत्र मे स्थित जेएसडब्ल्यू कंपनी संचालित नुवागाँव लौह अयस्क खदान मुख्य गेट के निकट 11 नवंबर को सैकड़ो स्थानीय क्षेत्रवासियों ने घंटो घेराव किया। रहिवासी उक्त कंपनी पर बीते माह जनसुनवाई के समय क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं, रोजगार देने के वादा से मुकरने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
इस अवसर पर आंदोलनरत उपस्थित रहिवासियों ने कहा कि खदान में लोडिंग के लिए आऐ भारी मालवाहक गाड़ियों को सर्विस मार्ग पर घंटो खड़ा रख कर सड़क को अवरूद्ध किया जाता है। कहा कि गुवाली के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 520 के सर्विस मार्ग के किनारे पंचायत कार्यालय, बैक के साथ साथ स्कूल भी है। जेएसडब्ल्यू कंपनी के खदान मे लोडिंग के लिए आये गाड़ियों के खड़े रहने से मार्ग अवरुद्ध होता है।
स्थानीय रहिवासियों ने कंपनी प्रबंधक को मुख्य समस्याओं से संबंधित माँग पत्र सौपकर जल्द निदान करने को कहा। बताया जाता है कि उक्त मार्ग पर सड़क के किनारे बड़ी बड़ी गाड़ियों के खड़े रहने के कारण यहां आए दिन सड़क जाम और दुर्घटना होती रहती है।
यह समस्या केवल उक्त खनन कम्पनी की वजह से नहीं है बल्कि सड़क के किनारे स्थित सभी खनन कम्पनी इसके लिए जिम्मेदार है। परिवहन विभाग को इस समस्या की तरफ ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
205 total views, 2 views today