विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। महीनो से पेयजल समस्या से जूझ रहे हजारी पंचायत के गैरवाडीह रहिवासी महिला पुरुष पीने के पानी के लिए अंततः सड़क पर बैठकर आंदोलन को विवश है। पानी की जगह अबतक रहिवासियों को सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में हजारी पंचायत के गैरवाडीह बस्ती में वहां के महिला पुरुष रहिवासी वर्षो से पीने के पानी के लिए तरसते रहे हैं। आये दिन पीने के स्वच्छ पानी के लिए सड़क को जाम करते हैं। रहिवासियों ने हर संभव चौखट पर जाकर इसके लिए गुहार लगाई, किंतु आज तक हर जगह से उन्हें कोरा आश्वासन ही मिलता रहा है।
स्थानीय रहिवासी बताते हैं कि वे पानी के लिए विकट समस्या से गुजर रहे हैं। बगल में सीसीएल है, जिसके वरीय अधिकारी आश्वासन देते हैं कि पानी देंगे। किंतु आज दो वर्षों से सभी इस समस्या से गुजर रहे हैं। महिलाएं आप बीती सुनाती है कि महीनों से हमें पानी नहीं मिला है। घर में खाना बनाने के लिए वे तरस रहे हैं। आखिर जाए भी तो कहां जाए। मजबूरन हम गांव वाले सड़क जाम करने के लिए विवश है। जब तक हमें पानी नहीं मिलेगा हम सभी सड़क पर उतरते रहेंगे।
140 total views, 1 views today