पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने ली ग्रामीणों से समस्याओं की सुधि
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। पिछले छह माह से अंधेरे में रहने को विवश हैं बिरहोर ठंडा के रहिवासी। पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने क्षेत्र के दौरे के क्रम में उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया।
गोमियां प्रखंड के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र छोटीकी सीधावारा के बिरहोर टंडा में करीब 6 महीने से अंधेरे में रहने के लिए विवश हैं सैकड़ो बिरहोर परिवार। वे आस लगाए बैठे हैं कि कब उन्हें जले हुए ट्रांसफार्मर के बदले नया ट्रांसफार्मर मिलेगी और वह उजाला देख सकेंगे। बिरहोरो की सुध लेते हुए सूबे के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह बिजली विभाग के एसीपीएल के सुपरवाइजर के बात कर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर मुहैया कराने की बात कही।
वहीं दूसरी ओर नव प्राथमिक विद्यालय तुलबुल में बिरहोर के बच्चों को पढ़ने वाले स्कूल पर कब्जा जमाए बैठी महिला के संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंदलाल महतो से बात करते हुए पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि बच्चे आज पेड़ के नीचे पढ़ने के लिए विवश हैं।
बिरहोर के बच्चों को भी शिक्षा पाने का अधिकार है। बच्चे पेड़ के नीचे पढ रहे हैं। उन्होंने उक्त स्कूल को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराने की बात कही।
300 total views, 1 views today