बिजली संकट समाधान को लेकर बड़कीपुन्नू के रहिवासियों ने लगाई पूर्व मंत्री से गुहार

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। विद्युत विभाग से संबंधित समस्या समाधान को लेकर बड़कीपुन्नु पंचायत के दर्जनों रहीवासियों ने राज्य के पूर्व मंत्री गुहार लगायी है। पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में बडकीपुनू पंचायत के सुदूरवर्ती तीन गांव के दर्जनो रहिवासी साड़म स्थित पूर्व मंत्री के आवास में आयोजित जनता दरबार में शामिल होकर ग्रामीण हलकों में बिजली संकट से अवगत कराया। ग्रामीण रहिवासी पूर्व मंत्री सिंह से बीती रात्रि मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई।

यहां मडवाडीह, मडवाटांड व टीकाहारा के रहिवासी उपस्थित थे। इस संबंध में उपस्थित बड़कीपुन्नू पंचायत के रहिवासियों ने पूर्व मंत्री से कहा कि कई वर्षो से हम सभी विद्युत विभाग के उपभोग्ता है। विभाग के द्वारा कई वर्षों से बिजली कनेक्शन का बिल नही मिल रहा है।
रहिवासियों ने कहा कि इधर कुछ दिन पूर्व विद्युत विभाग के कर्मचारी गांव आये और कई उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया।

विभाग द्वारा कई उपभोक्ता को कहा गया कि दो दिन का मौहल्लत देते है। बकाया बिल जमा करे, नही तो कनेक्शन काट दिया जायेगा। रहिवासीयों ने बताया कि बकाया बिल जमा करने के लिये ललपनिया थाना पुलिस के द्वारा भी उपभोक्ताओं को कहा गया कि बकाया बिल जमा करे नही तो थाना में एफआइआर कर दिया जाएगा। कहा गया कि विभाग द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

जिससे रहिवासी काफी भयभीत हैं। पूर्व मंत्री सिंह ने रहिवासीयों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी को निराश होने की जरूरत नही है। बहुत जल्द बिजली विभाग के संबधित अधिकारी से बात कर और लिखित आवेदन देकर समस्या का समाधान की जायेगी।

साथ ही कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी से वे बात करेंगे। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बबलू रवानी, अकाश रवानी, हरिहर साव, लालू सिंह, सुरज लाल सोरेन सहित दर्जनो ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

 273 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *