विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में वन भूमि पट्टा एवं अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर 30 गांव के रहवासी अंचलाधिकारी से भेंट की।
झारखंड जंगल बचाओ अभियान प्रभारी राजेश कुमार महतो (Rajesh kumar mahato) के नेतृत्व में करीब 30 गांव के ग्रामीण 17 दिसंबर को गोमियां सीओ ओम प्रकाश मंडल को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या को रखा। मौके पर उपस्थित पत्रकारों को महतो ने कहा कि वर्ष 2006 से 2008 (संशोधन 2012) के तहत विभिन्न ग्रामसभा के द्वारा फॉरेस्ट राइट एक्ट के तहत व्यक्तिगत दावा एवं कम्युनिटी एक्ट का सामुदायिक दावा का दस्तावेज गोमियां के सुदूरवर्ती जंगलों और वनों में आश्रित रहने वालो ने अंचलाधिकारी के पास दिया गया । सरकार के आदेशानुसार ग्राम सभा पुनः होने लगा है। दूसरी बार ग्राम सभा होने के कारण 2006 के तहत दावा पत्र लेने के लिए और उसकी जानकारी के लिए तीस गांव के रहिवासीयो ने सीओ ओम प्रकाश मंडल से मुलाकात की।
इस बाबत सीओ मंडल ने आगंतुक सभी रहिवासीयो को आश्वस्त करते हुए कहा कि जहां ग्रामसभा नहीं हुई है, वहीं पर ग्राम सभा होगी। करीब 313 लोगों का रिकॉर्ड उनके पास है। जो बचे हुए हैं वह जल्द से जल्द कागजात जमा कर दें ताकि कोई अधिकार से वंचित नहीं रहे। मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेश कुमार महतो, मुखिया बालेश्वर महतो, राजेश कुमार महतो, बंसी मांझी, रति राम मांझी, रतीराम किस्कू, जलेश्वर महतो, निरंजन महतो, सहदेव महतो आदि उपस्थित थे।
326 total views, 1 views today