छठ महापर्व को लेकर नगर व् गावों में रहिवासी उत्साहित

प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। इस वर्ष लोक आस्था का प्रतीक छठ पर्व को लेकर वैशाली जिले के विभिन्न नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में भी विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। पूर्ववर्ती वर्षो से अधिक इस वर्ष रहिवासी उत्साहित होकर एक दूसरे को सहयोग करने में जी जान से जुटे हैं।

छठ पर्व को लेकर वैशाली जिला प्रशासन (District Administration )और नगर परिषद की ओर से नारायणी नदी के कौनहारा घाट से लेकर सीधी घाट, पुल घाट, कलक्टर घाट, बाल दास मठ घाट,नीलम  घाट पर विशेष तैयारी की गई है।

30 अक्टूबर को सूर्य भगवान को प्रथम अर्ग औऱ 31 अक्टूबर को प्रातः उगते सूर्य को अर्ग देने के लिये आनेवाली छठ व्रतियों और उनके परिवार के सदस्यों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिये घाट पर और रास्ते में विशेष प्रशसनिक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसकी मोनेटरिंग जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी कर रहे हैं।
छठ व्रत को लेकर विभिन्न नदी घाटो की सफाई और रौशनी की व्यवस्था में स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता भी अपना सहयोग कर रहे हैं।

हाजीपुर की सामाजिक कार्यकर्ता ज्योत्स्ना कुमारी 29 अक्टूबर को दिन भर घाट घाट घूम कर प्रशासनिक व्यवस्था में अपना सहयोग देती रही। हाजीपुर में समाजिक कार्यकर्तायों और नेताओं द्वारा जरूरतमन्दों के बीच छठ पर्व के पूजन सामग्री वितरण की होड़ रही।

हाजीपुर स्टेशन स्थित मंदिर परिषर में सामाजिक कार्यकर्ता बसकीत राय की ओर से छठ व्रत का सूप, फल जरूरतमन्दो को वितरित किये गए। जिस वितरण कार्यक्रम में महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन के अलावे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुमार, कुंदन यादव, आदि।

जगरनाथ प्रसाद इत्यादि की सहभागिता थी। दूसरी ओर हाजीपुर लालगंज रोड के चांदी गांव में अमरेंद्र सिंह द्वारा 2200 महिला छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरीत की गई। यहां प्रसाद सामग्री वितरण कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद भी सम्मिलित हुए।

 330 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *