प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। हिंदी पंचांग के अनुसार पौष की पूर्णिमा के बाद माघ महीना 7 जनवरी से शुरू हो गया है। ऐसे में बीते सप्ताह से ही बह रही शीतलहरी व कड़ाके की ठंड से लोग बाग काफी परेशान दिख रहे हैं।
शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से नर्सरी से वर्ग पांच तक के स्कूली बच्चों को छुट्टी दे दी गई हैं। इधर दैनिक मजदूरी करने वाले कामगार भी प्रातः नियत समय पर अपने कार्य में नही जा पा रहे हैं। आम रहिवासी जैसे कृषक, व्यवसायी वर्ग के लोग गर्म वस्त्र व चादर, शॉल ओढ़ने के उपरांत भी लकड़ी, कोयले का अलाव लगाकर शरीर को गर्म रखने को विवश हैं।
इसे लेकर बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित मंडपवारी चौक, बांधधार चौक, नहर चौक, टुंगरी कुल्ही, नहर पार के अलावा चलकरी, पिछरी, तांतरी, खेतको, बसेरिया, उलगड्डा, ओरदाना आदि मुख्य स्थलों पर रहिवासी अलाव लगाकर ठंड को भगाने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं।
250 total views, 1 views today