स्वांग हवाई अड्डा में बननेवाले इको पार्क को लेकर रहिवासियों ने जताया विरोध

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में हजारी मोड़ स्वांग स्थित हवाई अड्डा में इको पार्क के निर्माण को लेकर रहिवासियों ने विरोध जताया है। रहिवासियों के विरोध को देखते हुए एरिया सिक्योरिटी अफसर ने वरिय पदाधिकारी को इससे अवगत कराने का आश्वासन दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारी मोड़ स्वांग स्थित सीसीएल की जमीन पर स्थित निजी हवाई अड्डा में इको पार्क निर्माण को लेकर 11 सितंबर को रहिवासियों ने विरोध जताते हुए कहा कि उक्त हवाई अड्डा से कई युवक रक्षा के क्षेत्र में नौकरी ले चुके हैं। प्रतिदिन सुबह स्थानीय युवा यहां आकर प्रैक्टिस करते हैं। इसके अलावा यहां स्वच्छ हवा तथा शांत वातावरण के कारण बुजुर्ग टहलने के लिए आते हैं।

रहिवासियों के अनुसार वर्षो पूर्व इस हवाई अड्डे में कई नेता, राजनेता एवं अभिनेता आ चुके हैं। इस हवाई अड्डे से केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) को तत्काल हवाई मेडिकल सेवा भी उपलब्ध होती रही है। अगर इको पार्क का निर्माण होता है तो यहां के युवा को रक्षा सेवा की तैयारी को लेकर भटकना पड़ेगा। बुजुर्गो को परेशानी होगी। कहा गया कि गोमियां के इतिहास में यह एक धरोहर है। कहा गया कि सीसीएल प्रबंधन इसके अस्तित्व को ही मिटाना चाहती है।

रहिवासियों ने कहा कि इको पार्क निर्माण के लिए सीसीएल के पास बहुत सारी जमीन है। इसका निर्माण कहीं और कर ले, इससे उन्हें कोई एतराज नहीं होगा। इस संबंध में सीसीएल कथारा क्षेत्र के एरिया सिक्योरिटी अफसर सुनील कुमार गुप्ता ने मौखिक रूप से कहा कि वे उक्त विरोध का वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराएंगे।

 193 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *