प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह स्थित शिवम नर्सिंग होम में वृहद पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय रक्तदान शिविर में 58 गणमान्य जनों ने रक्त दान किया।
गिरिडीह रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से शिविर लगाए गए।
इस रक्तदान शिविर में नर्सिंग होम के स्टाफ मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कर्मी सहित अन्य इच्छुक जनों ने स्वेच्छा से स्वतः रक्तदान किया।
इस बाबत शिवम नर्सिंग होम की चेयरमैन डॉ इंद्रा सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा के अनुरोध पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि यह तीसरा वर्ष है जब नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
वही रेड क्रॉस सोसायटी गिरिडीह के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा ने शिवम नर्सिंग होम की डायरेक्टर डॉ इंदिरा सिंह, डॉ एसके सिंह, डॉ साकेत कुमार, डॉ स्मिता सिंह का रक्तदान शिविर का आयोजन करवाने पर आभार प्रकट किया तथा गिरिडीह के आम जनों से भी अपील की कि वे भी बढ़-चढ़कर रक्तदान करें, ताकि समय पड़ने पर रहिवासियों की ज्यादा से ज्यादा जरूरत के समय मदद की जा सके।
शिविर को सफल बनाने में डॉ साकेत कुमार, डॉ स्मिता सिंह, ड्रग एंड केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव सुजीत कपिसवे, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा, वाइस चेयरमैन तारक नाथ देव, सरदार चरणजीत सिंह सलूजा, रमेश कुमार यादव सहित चिकित्सा कर्मियों का सराहनीय सहयोग रहा।
145 total views, 2 views today