प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Bokaro district) के हद में बगोदर प्रखंड क्षेत्र के खेतको गाँव के ग्रामीण रहिवासियों ने श्रमदान कर सड़क को मरम्मति कर आवागमन में हो रहे लोगों की परेशानी को दूर करने का साहसिक कार्य को अंजाम दिया है।
ज्ञात हो कि उक्त पथ औंरा अलगडीहा होते हुए खेतको से हजारीबाग जिले के मण्डमों को जोड़ती है। जिसमें सैकडों बडे छोटे वाहन प्रतिदिन इस रास्ते से गुजरते है। स्थानीय जन प्रतिनिधि की उदासीनता से तंग आकर ग्रामीणों ने जगह -जगह सड़क पर बने गड्ढों को डस्ट से भरवाकर मरम्मति श्रमदान कर मिसाल पेश किया है।
बताते चलें कि उक्त पथ का विगत चार साल पूर्व मरम्मति किया गया था। अब यह सड़क पुरी तरह जर्जर हो गयी है। साथ हीं इस रास्ते पर बने पुल की स्थिति भी काफी जर्जर हो चुकी है। और तो और इस पुल की छड़े भी बाहर आ गया है।
यह मार्ग आए दिन हादसों को निमंत्रण देती थी। इसे देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि के तरफ से कोई पहल नहीं होने पर ग्रामीणों ने स्वतः सोंच विचार कर 2 दिसंबर को सुबह तीन हाइवा डस्ट मंगवा कर सड़क के किनारे गिराया।
उसके बाद रहिवासियों ने श्रमदान कर जगह- जगह बने गड्ढों को डस्ट से भरने का काम किया है। इस कार्य को लेकर लोट्स वैली पब्लिक स्कूल के संचालक पंकज कुमार गुप्ता के द्वारा भरपूर सहयोग किया गया है।
जिसे लेकर स्थानीय रहिवासियों ने इस कार्य की सराहनीय बताया। मौके पर ग्रामीण रवि कुमार महतो, गोबिन्द महतो, विकास महतो, मनोज कुमार, अरविन्द कुमार, रंजित कुमार, मंजित बर्णवाल आदि कई लोगों ने कार्य में सहयोग किया।
268 total views, 1 views today