रहिवासियों ने की सोनपुर-बरौनी पैसेंजर ट्रेन पुन: चलाने की मांग

प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। कोरोना काल में बंद सोनपुर-बरौनी पैसेंजर ट्रेन को पुन: चालू करने की मांग वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में विभिन्न पेशे से जुड़े रहिवासियों ने की है। इसकी अनुसंशा हाजीपुर विधायक ने भी की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए देसरी स्थित मधौलिया विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार ने 10 नवंबर को जगत प्रहरी को बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के डीआरएम (DRM) को कई बार आग्रह के बाद भी अबतक उक्त ट्रेन को चालू नहीं किये जाने के कारण उक्त रेल मार्ग के वैशाली जिला के हद में चकमकरंद,आदि।

अक्षयवट राय, चकसिकंदर, देसरी, सहदेई बुजुर्ग, महनार, बासुदेवपुर चंदेल स्टेशन के आसपास सेवारत शिक्षकों, प्रखंड कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रधानाध्यापक हेमंत ने बताया कि बीते 21 अक्टूबर को हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने भी डीआरएम को प्रेषित पत्र (पत्रांक-246/21) में रहिवासियों की परेशानी को दूर करने हेतू इस रेल मार्ग पर पूर्व की भांति पुन: प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तथा संध्या 5 से सात दो-दो ट्रेन चलाने की मांग की है।

बावजूद इसके रेल महकमा अबतक कान में तेल डालकर सोई है। प्रधानाध्यापक हेमंत के अनुसार बीते दिनों मोहियुद्दिननगर की शिक्षिका आरती कुमारी, देसरी उच्च विद्यालय के शिक्षक सिद्धराज सिंह, अक्षयवट राय स्टेशन के जेपी हाई स्कूल बिदुपुर के शिक्षक तेजनरायण सिंह, चकसिकंदर के शिक्षक अजय कुमार,आदि।

मिर्जानगर देसरी की शिक्षिका दीप रश्मी, देसरी के रोजगार सेवक आशा देवी, महनार रोड के शिक्षक संतोष कुमार सुमन, नीरज तिवारी, चकमकरंद के शिक्षक अभय कुमार सिंह, देसरी के शिक्षक संजीव कुमार, ग्राम कचहरी विशुनपुर वसंत के सचिव बबिता कुमारी,आदि।

ग्रामीण रहिवासी ब्यूटी देवी सहित दर्जनों रहिवासियों ने संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र सोनपुर के डीआरएम को प्रेषित कर कोरोना काल में बंद किये गये सभी पैसेंजर ट्रेन का पुन: संचालन की मांग की है।

रहिवासियों के अनुसार उक्त रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन के समय बद्ध संचालन से जहां एक ओर सभी नौकरी पेशा रेल यात्रियों को सहूलियत होगी वहीं दूसरी ओर रेल महकमा को लाभ होगा।

 257 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *