एस.पी.सक्सेना/बोकारो। एक ओर जहां केंद्र व राज्य सरकार (State government) द्वारा कोरोना महामारी को लेकर वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए जगह-जगह कैंप आयोजित कर लोगों को कोविड रोधी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं दुसरी ओर लोग बिना टीका लगवाये हीं वापस जाने को विवश हैं।
ताजा वाकया बोकारो जिला के हद में कथारा पंचायत का बताया जा रहा है। जहां पंचायत सचिवालय परिसर में 27 जून को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। उक्त कैंप में वैक्सीनेशन टीम द्वारा मात्र 90 लोगों को ही कोविड का टीका लगाया जा सका। बाकी के दो दर्जन से अधिक लोग बिना टिका लगवाये वापस लौट गए। टीम द्वारा टीका खतम होने की घोषणा के बाद वैसे लोगों ने उक्त केन्द्र पर सूचना के बावजूद वैक्सीन नहीं लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर स्थानिय कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक संतोष सरदार ने आकर स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया।
इस संबंध में यहां तैनात एएनएम रेणु यादव ने बताया कि उक्त कैंप में कुल 90 लोगों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि टीका की कमी के कारण 50 से अधिक लोग बिना टीका लगवाये वापस लौट गये। एएनएम के अनुसार स्थानीय मुखिया अथवा पंसस द्वारा वैक्सीनेशन के दौरान एक बार भी टीम की सुधि लेने का कोई प्रयास नहीं किये जाने के कारण टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बावत उप मुखिया उषा चौहान ने बताया कि उन्हें इस संबंध में किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं होने के बाद भी तीन बार जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया है। इस संबंध में मुखिया से संपर्क नहीं हो पाया है।
वैक्सीनेशन टीम में एएनएम रेणु यादव के अलावा एवीडी राजेश यादव, डाटा इंट्री ऑपरेटर अतिश कुमार, सहिया इन्दु देवी, सरिता सिंह, तिलेश्वरी देवी, सरिता देवी, पुर्व पंसस विश्वनाथ राज, पूर्व उप मुखिया राजेश पांडेय, सहयोगी सीएस प्रसाद, भवनाथ साव, महेंद्र तुरी, अजय कुमार, जानकी प्रसाद यादव, प्रदीप मोदक, श्रीकांत मिश्रा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
211 total views, 1 views today