विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्वांग हवाई अड्डा में इको पार्क निर्माण को लेकर रहिवासियों का विरोध लगातार जारी है। क्षेत्रीय पदाधिकारी के अनुसार सीसीएल के वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जायेगी।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के स्वांग स्थित हवाई अड्डा में सीसीएल द्वारा इको पार्क निर्माण को लेकर 25 सितंबर को क्षेत्र के पदाधिकारी व संवेदक इको पार्क का कार्य शुरू करने के लिए स्वांग हवाई अड्डा के मैदान में पहुंचे। यहां पहले से उपस्थित स्थानीय रहिवासियों व जनप्रतिनिधियों ने कार्य शुरू करने नहीं दिया।
सभी ने एक स्वर में कहा कि इको पार्क बनाए जाने का हमलोग विरोध नहीं कर रहे हैं। कहा कि हवाई अड्डा के बगल में जो सीसीएल का खाली जमीन है वहाँ पर इको पार्क का निर्माण किया जाय। वहीं सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक अभय कुमार सिंह ने कहा कि चूंकि वर्ष 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केंद्रीय कोयला मंत्री द्वारा इको पार्क बनाने को लेकर ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था।
उस हिसाब से इस जगह से ड्राइंग बनाकर सीसीएल मुख्यालय रांची को भेज दिया गया है, इसलिए प्रबंधन इसी जगह पर इको पार्क निर्माण के लिए प्रयासरत है। इस दौरान रहिवासियों ने स्वांग हवाई अड्डा के बगल में सीसीएल के खाली पड़े जमीन को भी पदाधिकारियों को दिखाया। इसके बाद सीसीएल पदाधिकारियो ने कहा कि इस पर सीसीएल के वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी जायगी।
मौके पर सीसीएल कथारा एरिया के क्षेत्रीय सुरक्षा प्रबधंक सुनील कुमार गुप्ता, प्रोजेक्ट इंजीनियर असैनिक संजय सिंह, गोमियाब थाना प्रभारी राजेश रंजन सहित जिप सदस्य आकाश लाल सिंह,उप प्रमुख अनिल कुमार महतो, मुखिया तारामणि देवी, आदि।
पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पंसस धनेश्वरी देवी, सैफ अली, माकपा के प्रखंड सचिव राकेश कुमार, झारखंड ख़ातियानी संघर्ष समिति के शैलेश कुमार महतो, मजदूर नेता राजकुमार मंडल, मंटू यादव, कुलदीप प्रजापति सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
130 total views, 2 views today