एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा पंचायत के विभिन्न स्थलों पर बीते 6 सितंबर की संध्या कर्मा पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के अवसर पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व् कास्वाई क्षेत्र के श्रद्धालूगण पहुंचकर करम डाली के शमक्ष मत्था टेका तथा अपने परिवारजनों की सुख समृद्धि कज कामना की।
उक्त जानकारी क्षेत्र के समाजसेवी डॉ सर्जन चौधरी ने देते हुए बताया कि कर्मा महोत्सव के अवसर पर कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या निभा देवी द्वारा जगह जगह जाकर करम पर्व की स्थानीय रहिवासियों को बधाई दिया गया। साथ हीं पंसस निभा देवी करमप्रवती के साथ करम गीतों पर जमकर झूमी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कथारा पंचायत के रेलवे कॉलोनी, माइंस रेसक्यू स्टेशन कॉलोनी, असनापानी मुंडा टोला आदि में भव्य रूप से कर्मा पूजा का आयोजन किया गया। मौके पर पंसस के अलावा स्थानीय रहिवासी संतोष चौहान, किशोर चौहान, संजय चौहान, बाबू मुंडा, शुकर मुंडा, जागेश्वर मुंडा, राजेंद्र मुंडा, शंभू मंडल सहित सैकड़ो की संख्या में महिला श्रद्धालू उपस्थित थे।
307 total views, 1 views today