एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला Samastipur district) के हद में स्थानीय माधुरी चौक स्थित डोमन राय (Doman Roy) के सौजन्य से निर्मित महादेव मंदिर परिसर में रहिवासियो ने परम्परागत होली-जोगीरा गाकर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। मौके पर कई गणमान्यों ने उक्त कार्यक्रम में शिरकत की।
“उठअ् मजदूर- किसान देशवा के जुल्मी से बचावअ्”, “गांधी तेजलन प्राण टूटली भवनमा में जाईके”, “बाबु कुंअर सिंह तेगवाबहादुर बंगला में खेले ला गुलाल”, “मोदी करे बलजोरी किसनमा मोदी करे बलजोरी” आदि परम्परागत एवं राजनीतिक होली एवं जोगीरा साजबाज के साथ गाकर 28 मार्च को शहर के माधुरी चौक पर रेल विकास मंच एवं जिला विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह मनाया गया। मौके पर उपस्थित राजनीतिक कार्यकर्ता एक- दूसरे को गुलाल लगाकर होली का शुभकामना दिया। मौके पर भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजकुमार चौधरी, कांग्रेसी नेता डोमन राय, भाकपा नेता शत्रुधन पंजी, माकपा नेता रामसागर पासवान, राजद नेता राम विनोद पासवान, सुरेंद्र राय, देवन राम, कमलू राय, आरएन शर्मा, रामचरण राय आदि मौजूद थे। इस अवसर पर पर आगन्तुकों ने जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील आमजनों से की।
288 total views, 1 views today