धरहरा और अनवरपुर के सीमा क्षेत्र में भी कई पोल जमींदोज
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। सिस्टम को दुरुस्त करना है ताकि आम जनों को सुविधा मिलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। यह जुमला कितनी बार जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की जुबानी सुनी गई हो।
लेकिन सिस्टम (System) कैसे दुरुस्त रहे, ताकि आमजन की कठिनाइयां कम रहें। इसपर कोई बात करे तो यह एक बेहतर बात हो। यह प्रतिक्रिया हाजीपुर विद्युत प्रमंडल क्षेत्र के धरहरा और अनवरपुर ग्राम के सीमा क्षेत्र से विभाग के खिलाफ आई है।
स्थानीय उपभोक्ताओं (Local Consumer) को विभाग की सुस्ती ने नाराज कर रखा है। लेकिन नामजद प्रतिक्रिया अलग अलग देने से सभी को परहेज़ है। फिर भी समूह में विभाग को कोसने से उन्हें खौफ नहीं है। ऐसी ही प्रतिक्रिया देते हुए दोनों ग्राम के सीमा क्षेत्र में धान की खेतों में गिरे पोलों को दोबारा गारने में अब तक सुस्त रहे विद्युत विभाग के प्रति ग्रामीणों का रोष दिखा।
जबकि विभागीय अधिकारी प्रदीप्त से जब जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई जारी है। जहां जल जमाव की स्थिति है, वहां मशीन लगाने में काफी कठिनाई होती है। पानी सूखने पर ही कार्य पूर्णतः सम्पन्न कराया जा सकेगा।
साथ ही यह भी भरोसा दिया कि वे इससे जुड़े आंकड़ों की समीक्षा भी अपने स्तर पर करेंगी और वरीय अधिकारियों से विमर्श भी करेंगी। ज्ञात हो कि उक्त बिजली के पोल को लगे एक साल भी नहीं बिता कि महज एक बारिश की मौसम भी उक्त पोल जमीन सूंघने लगा है।
साथ हीं उक्त मार्ग पर लगा दर्जनों बिजली का पोल आड़ा-तिरछा हो गया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग इस मामले में कितना सजग है। उक्त जमींदोज बिजली के पोल ने विद्युत विभाग की पोल खोलकर रख दिया है।
227 total views, 1 views today