विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के सुदूर महुआटांड़ में शिलान्यास के महीनो बाद नये स्वास्थ्य केंद्र बनने की राह ताक रहे है स्थानीय रहिवासी। जिला परिषद अध्यक्षा के अनुसार लापरवाही के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के सुदूरवर्ती गोमिया प्रखंड के हद में महुआटांड़ उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति जर्जर हो चुकी है। इसे लेकर 20 फरवरी को स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि पुराना उप स्वास्थ्य केंद्र बरसों पूर्व बनी थी, जिसकी स्थिति अब ठीक नही है। कहा कि यहां स्थित स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर आते हैं, लेकिन सुविधाएं नहीं है। छोटी सी बीमारी के लिए भी प्राइवेट हॉस्पिटल पर उन्हें आश्रित रहना पड़ता है या फिर गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है।
रहिवासियों ने बताया कि बीते वर्ष 2024 के नौवें महीना में 15वें वित्त आयोग से नये उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया था, लेकिन अभी तक उसका कार्य आरंभ नहीं किया गया है। बताया कि उसके बन जाने से रहिवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। कहीं दूर उपचार के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा।
इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी से पूछे जाने पर कहा कि संवेदक एवं विभागीय लापरवाही के कारण यह काम रुका हुआ है। काम जल्द से जल्द हो इसके लिए विभाग को अवगत भी कराया गया है। अगर कार्य सही समय पर नहीं हुआ तो उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।
120 total views, 23 views today