नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। हिंदुओं के महापर्व हनुमान महोत्सव और इस्लाम धर्मावलबियों का पवित्र माह रमजान चल रही है। दोनों ही त्योहारों में साफ-सफाई का विशेष महत्व है। चाहे घर हो या बाहर, हर कोई इन दिनों सफाई को महत्व देता है।
इसके बावजूद बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के जिम्मेवार अधिकारी इस संबंध में अबतक लापरवाह है। जिसके कारण यहां स्थित बदबूदार मार्ग से रहिवासी परेशान हाल हैं।
जानकारी के अनुसार रानीबाग से फुसरो मेन रोड आने-जाने में रहिवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में स्थानीय लगभग दर्जनभर रहिवासियों ने कहा कि उक्त रास्ते से गुजर रहे राहगीरों को बदबू परेशान कर रही हैं। फुसरो नप द्वारा नियमित सफाई नहीं होती है और कूड़े से उठने वाली बदबू परेशान करती है।
ज्ञात हो कि, रमजान में बड़ी संख्या में रहिवासी तरावीह की नमाज पढ़ने जाते हैं। किचड़युक्त सड़क के कारण नमाजियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
118 total views, 1 views today