जुआ में शामिल होकर रहिवासी भविष्य को कर रहे बर्बाद

नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो थाना (Bermo Police station)  क्षेत्र के ढोरी पैच के बंद एक्सवेशन के समीप और ढोरी मध्य विद्यालय के पीछे जुआ चलने से इसमें अधिकांश युवा शामिल होकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं।

घर की जमा पूंजी हारने के बाद उक्त युवक अपराध (Said Youth Crime) की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। क्षेत्र के अमनपसंद नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से यहां हो रहे जुआ खेल पर रोक लगाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अधिकांश रहिवासी रोजी रोटी के लिए सीसीएल और फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रहते हैं। कमाई करने के बाद वे जब घर वापस आते हैं तो जुए की प्रवृत्ति के भागीदार बनकर अपनी कमाई को लुटा बैठते हैं।

इसे दर्जनों किशोरों में देखा जा सकता है। जुए के कारोबार में कई लोग उधार देने का कार्य करने के लिए भी लगे रहते हैं। उनके द्वारा हारने पर मनमाने ब्याज दर पर कर्ज दिया जाता है। कर्ज लेकर जुआ खेलने से कर्ज के बोझ से अनेक परिवार दबकर परेशान हो रहे हैं।

सबसे अहम बात तो यह है कि हारने के बाद युवा अपने घरों का सामान तक बेचने लगते हैं। इससे भी काम नहीं चल पाने से चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

स्थानीय दर्जनों रहिवासियों ने बताया कि उनके द्वारा कई बार जुआड़ियों को मना करने का प्रयास किया गया, पर मानने के बजाय वे विवाद पर आमादा हो जाते है। बेरमो पुलिस के जांच करने पर बड़ा खुलासा का पता चल सकता है।

 472 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *