धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Bishnugarh block) के घनी आबादी वाला गाल्होवार पंचायत के उच्च विद्यालय फुटबॉल मैदान प्रांगण स्थित सार्वजनिक चापानल पिछले चार महीने से खराब है। इससे विद्यालय के छात्रों के अलावा सैकड़ो रहिवासियों को खासे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में 7 दिसंबर को स्थानीय दर्जनों ग्रामीण रहिवासियों का कहना है कि इस चापानल से लगभग 40-50 घरों के लोगों के जल संकट का समाधान होता रहा है। साथ हीं सार्वजनिक खुले मैदान में होने के नाते आम जनों के लिए भी उपयोगी है।
जो स्वच्छ और शुद्ध निर्मल जल देती रही है। रहिवासियों के अनुसार विगत 4 महीने से उक्त चापानल खराब हो जाने के कारण बंद पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी को लेकर काफी परेशानियां हो रही है। आम ग्रामीण दूर-दूर से पानी पीने के लिए मजबूर है।
साथ हीं स्कूली बच्चों एवं मैदान में खेलने वाले खिलाड़ियों को काफी परेशानियां होती है। इस चापानल की मरम्मतिकरण के लिए शीघ्र ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से अपील की है।
277 total views, 1 views today