विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत में मिनी वाटर टैंक लगने से रहिवासियों में हर्ष देखा जा रहा है। रहिवासियों के अनुसार इस मिनी वाटर टैंक से कुछ हद तक पानी की किल्लत दूर होगी।
जानकारी के अनुसार आईईएल ओरिका कम्पनी की ओर से पलिहारी गुरूडीह पंचायत में काली मंदिर के समीप मिनी वाटर टैंक लगाया जा रहा है। इस वाटर टैंक के लगने से रहिवासियों में हर्ष व्याप्त है। बताया जाता है कि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Gomiyan MLA Dr Lambodar Mahto) के अथक प्रयास से यह मिनी वाटर टैंक लग रहा है।
इसके लग जाने से आसपास के रहिवासियों को पीने के पानी के लिए कहीं दूर भटकना नहीं पड़ेगा। ज्ञात हो कि, एक वाटर टैंक पहले ही लगाया जा चुका है। अब दूसरा वाटर टैंक भी लगाया जा रहा है। जिसमें सुबह शाम 3 हजार लीटर पानी दी जाएगी। इससे पानी की कमी कुछ हद तक पूरी होगी।
इस संबंध में जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने 9 जुलाई को एक भेंट में कहा कि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो के अथक प्रयास से ही यह कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त वाटर टैंक के लग जाने से कुछ हद तक पानी की समस्या दूर होगी एवं जनता को स्वच्छ पीने के लिए मिलेगी। जिप सदस्य ने बताया कि पूर्व में पानी को लाने के लिए बड़ी संख्या में रहिवासी आईईएल जाते थे, लेकिन अब लोगों को राहत मिलेगी।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, प्रभु स्वर्णकार, धनेश्वर नायक, किशोर नायक, विजय नायक, बसंत जयसवाल, वार्ड सदस्य सोनी साहू, किशोर बर्मन, अनिल कसेरा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
417 total views, 1 views today