एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के सर्किट हाउस से लेकर मवेशी अस्पताल तक नाले का सलैब हटाकर सड़क किनारे छोड़ दिये जाने के कारण न सिर्फ राहगीर बल्कि दुकानदार- खरीददार आदि की परेशानी बढ़ गई है।
खुला नाला रहने से खरीददार चाहकर भी दुकान की ओर का रूख नहीं कर पाते हैं। इससे परेशान दुकानदारों की शिकायत पर भाकपा माले के जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माले नेता मो० सगीर, मनोज शर्मा आदि ने पीड़ित दुकानदारों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया।
इस संबंध में 28 मार्च को भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नोट बंदी, जीएसटी, कोरोना आदि से खस्ताहाल दुकानदारों को अब नाले से स्लैब हटाकर उसके धंधे को चौपट कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि नगर निगम अविलंब नाले पर सलैब डाले।
सड़क पर से कचरे को हटाये। नाले पर स्लैब रखकर पैदल चलने लायक बनाए, अन्यथा पीड़ित दुकानदार, स्थानीय रहिवासियों को साथ लेकर भाकपा माले आंदोलन चलाएगी।
271 total views, 1 views today