
विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Beef block) के हद में विभिन्न छठ घाटों पर उत्साह (Enthusiasm chhath ghats) के साथ रहिवासी मना रहे हैं लोक आस्था का महापर्व छठ।
जानकारी के अनुसार गोमियां में पड़ने वाले नदी, तालाबों में (River, ponds) चारों तरफ छठ पूजा के पावन अवसर पर रहिवासी धूमधाम से छठ पर्व मना रहे हैं। छठ व्रती मंगल कामना के साथ इस पर्व में 19 नवंबर को संध्या अरघा दी। चारों तरफ भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। आराध्य के समय सूर्य देव से महामारी खत्म होने की कामना की। दूसरी ओर इस भक्ति महौल में छठ घाटों में पूजा कमेटी का सराहनीय योगदान रहा। कमेटी द्वारा छठ व्रतियों के सुविधा के लिए तमाम तरह के घाटों में साज सज्जा एवं साफ सफाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर लक्ष्मण नायक, महेश स्वर्णकार, मनोज रवानी, मां टेंट हाउस, जनता लाइट, सोनू गुप्ता, विशाल जयसवाल, सुरेश नायक आदि उपस्थित थे।
443 total views, 1 views today